सोनहातू में ठनका से एक की मौत, तीन झुलसे, देखें वीडियो…

By | April 22, 2023
Screenshot 20230422 185736

ओम प्रकाश, गांडीव रिपोर्टर, सोनाहातु

रांची : अचानक बदले मौसम ने कहीं राहत तो कहीं आफत की बारिश की है। राजधानी रांची और आसपास के जिलों में हुई बारिश से जहां तापमान में गिरावट आने से लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की वहीं दूसरी ओर सोनाहातु प्रखंड के तेंतला गांव में ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग झुलस गए। जानकारी के अनुसार सोनहातू के तेतला गांव में स्थित एक झोपड़ी पर ठनका गिरने से आग लग गई, जिससे उसके अंदर बैठे चार लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। ये सभी लोग खेत मे काम कर रहे थे और सभी एक दूसरे के पड़ोसी थे। बारिश से बचने के लिये खेत मे बने झोपड़ीनुमा घर में गये, तभी अचानक तेज आवाज के साथ बज्रपात हुआ और चारों बेहोश हो गये थे। बज्रपात से झोपड़ीनुमा घर जल गया है।ग्रामीणों ने तत्काल झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज हो रहा है।

तेतला गांव के राजेंद्र महतो की हुई मौत


प्रखंड क्षेत्र के तेतला गांव में बज्रपात से 55 वर्षीय राजेन्द्र महतो का मौत हो गया है तथा 65 वर्षीय रोमिला देवी, 50 वर्षीय दुलारी देवी, 35 वर्षीय प्रदीप महतो और 50 वर्षीय सोबी देवी गम्भीर रुप में घायल हैं। घटना शनिवार शाम 4 बजे के आसपास की है। घटना के बाद तुरंत आसपास के लोग जमा होकर आवश्यक इलाज किये जिससे तीन लोग का होश आया। तत्काल तीनों को सोनाहातू में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिये रिम्स भेज दिया गया। मृतक राजेन्द्र महतो के शव को पुलिस द्वारा थाना लाया गया एवं आवश्यक कारवाई में जुट गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *