तीन दिवसीय ओशो ध्यान साधना शिविर का बेतला में शुभारंभ

By | January 13, 2023
Osho sadana foto

ओशो के शिविर से लोगों आध्यामिक जानकारी मिलती है : नामधारी

बेतला। बेतला के न्यू टूरिस्ट कॉन्प्लेक्स में ओशो साधना शिविर का उद्घाटन झारखंड के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी और जबलपुर के स्वामी अविनाश भारती, राधारमण किशोर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान पूरे देश से करीब डेढ़ सौ से अधिक ओशो प्रेमी बेतला पहुंचे हैं। यह कार्यक्रम तीन दिवसीय है। बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय समेत कई ओशो प्रेमियों ने साधना शिविर में भाग लिये। जबलपुर से स्वामी अविनाश भारती ने लोगों को ध्यान चेतना पर ध्यान करने की बात कही। शिविर में साधना के साथ आध्यात्मिक जानकारी दी जाएगी। मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मनुष्य के जीवन में ऐसे कार्यक्रम कर लोगों को ओशो के बारे में अच्छे संदेश देती है। ऐसे कार्यक्रम होने से युवाओं को काफी प्रेरणा मिलेगी। वहीं जबलपुर से चलकर आए स्वामी अविनाश भारती ने कहा कि ओशो का मतलब है ध्यान एकत्रित करना स्वयं को ध्यान लगाकर सोचे कि हम कहां हैं। कार्यक्रम में स्वामी राधा रमन, किशोर सरस्वती, आलोक नाथ स्वामी, शालू मोदी, प्रार्थना मोदी, अनिता मोदी, कंचन मोदी, रितू मोदी, रूपा, प्रतिक मोदी सहित अन्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *