डांडिया स्टिक की जगह तलवारबाज रही है बेटियां
रांची। यूट्यूब पर एक गाँव मे नवरात्रि के शुभ अवसर पर गांव के बेटियों का यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दर्जनों बेटियों को गरवा और डांडिया खेलने के जगह तलवारबाजी की प्रेक्टिस करते हुए देखा जा रहा है। इसके साथ ही इसमें एक मैसेज भी दिया गया है जिसमें कहा गया है कि- गरबा और डांडिया खेलने की जगह बेटियों को लाठी भाला चलाना सिखाओ, लव जिहाद से भी बचेगी और गोल्ड मेडल भी लाकर बाप-माँ के साथ साथ देश का भी नाम रोशन करेंगी।



