दामोदर नदी में डूब रही थी युवती
जवान सुधीर सिंह को एसपी ने किया सम्मानित
रामगढ़। जिले के दामोदर नदी में आज सोमवार को पानी में डूब रही एक युवती को देख झारखंड पुलिस का जवान सुधीर सिंह अपनी जान की परवाह किए बगैर सीधे पानी में छलांग लगा गया। बीच धार में डूब रही युवती को बचाते हुए सुधीर सिंह ने उसे नदी से बाहर निकाला। झारखंड पुलिस के जवान के इस साहस और अपनी जान पर खेलकर दामोदर नदी में डूब रही युवती को बचाने के जज्बे की जिले में प्रशंसा हो रही है। जवान के इस साहसिक कार्य की जिले के एसपी ने सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र एवं पांच हजार रुपये का नगद पुरस्कार देकर सुधीर सिंह को सम्माीनित भी किया

