सीएम ने दुमका में किया ध्वजारोहण, बोले
वादा पूरा कर रही है सरकार

By | January 27, 2023
cm

दुमका। गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड की उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा की राज्य में सरकार के गठन के बाद उन्होंने जो संकल्प लिया था, उसे अब वे पूरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के वायदे को एक अक्टूबर 2022 से लागू किया गया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 1932 के खतियान के आधार पर झारखंड के मूल निवासी को परिभाषित करने और सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लिए तय आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से संबंधित दोनों विधेयकों को विधान सभा से पारित कराया गया है। हेमंत सोरेन कल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि ग्रीन राशन कार्ड, बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, फूलो-झानों आशीर्वाद अभियान, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, छात्रवृत्ति योजना, सर्वजन पेंशन योजना जैसी कई लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों तथा जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जा रहा है। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए सरकार गांवों में रहने वाले अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है। शिक्षा पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के नामांकन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में लगातार प्रयास तेज है। अल्पसंख्यक विद्यालयों की बहुत पुरानी मांग को मानते हुए वित्त रहित शिक्षा नीति के तहत 46 मान्यता प्राप्त मदरसों और 33 संस्कृत विद्यालयों के अनुमान्य अनुदान की राशि को बढ़ा कर दोगुना कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *