झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का कार्यकाल 18 जनवरी को समाप्त होने के बाद से यो दोनों पर खाली पड़े हैं। इसका असर 8वीं से 12वीं तक की बोर्ड परीक्षाओं पर पड़ सकता है, जिनमें 21,84,248 छात्र शामिल होने वाले हैं। परीक्षा को लेकर संशय के कारण छात्रों की तैयारियां प्रभावित हो रही हैं। (झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC))
JAC ने अपरिहार्य कारणों से 8वीं और 9वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। अब 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है। जानकारी हो कि 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा के एडमिट कार्ड 25 जनवरी से डाउनलोड होने थे, लेकिन अब तक जारी नहीं हुए हैं। वहीं 12वीं (इंटर) परीक्षा के एडमिट कार्ड 28 जनवरी से डाउनलोड होने हैं, लेकिन इनके भी समय पर जारी होने को लेकर संशय है। अगर परीक्षा की तारीखों में बदलाव हुआ, तो कई अन्य परीक्षाओं से टकराव की आशंका है।
यह भी पढ़े… Bihar: आखिर कौन कर रहा है लाशों की चोरी ?
यह भी पढ़े… Bokaro News: कुएं के अंदर झांकना बना हाथी के मौत का कारण
यह भी पढ़े… जमीन विवाद में एक व्यक्ति की हत्या मामले में 4 गिरफ्तार
आने वाले दिनों में CBSE, ICSE की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। वहीं इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित कई प्रतियोगी परीक्षाएं भी आयोजित होनी हैं। एडमिट कार्ड जारी होने में देरी से परीक्षा की पूरी प्रक्रिया प्रभावित होगी, क्योंकि स्कूलों को प्रवेश पत्र का मिलान और त्रुटियों को ठीक करने में समय लगता है। छात्र और अभिभावक अब JAC प्रशासन से जल्द फैसला लेने की मांग कर रहे हैं ताकि परीक्षाओं को लेकर अनिश्चितता खत्म हो सके।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!