कुएं में गिरी बूढ़ी हथिनी, लोगों ने निकाला, देखें वीडियो…

By | May 13, 2023
IMG 20230513 WA0006

सोनाहातू के पंडाडीह-तिलाईपीडी का मामला


डेढ़ घंटे के रेस्क्यू के बाद हथिनी को निकाला गया

सोनाहातू। प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के पंडाडीह-तिलाईपीडी के बीच खेत में बने अर्धनिर्मित कुंआ में कल रात एक मादा हाथी गिर गयी। घटना शुक्रवार शाम 7 बजे के बाद की है। ग्रामीणों के अनुसार शाम को जंगल से बूढ़ी हथिनी निकलकर पण्डाडीह और तिलाईपीड़ी के बीच विचरण कर रही थी। इसी दौरान अर्धनिर्मित कुंआ में गिर गयी। कुंआ पुराना और सूखा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही उपप्रमुख प्रतिनिधि निशिकांत गोंझु, हाथी मित्र तापस कर्मकार, मलखान महतो ने तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। वन विभाग से तालमेल बना कर हाथी मित्र के द्वारा जेसीबी मशीन मंगवा कर कुंआ को खोदकर रास्ता बनाया गया, जिसके बाद बूढ़ी हथिनी बाहर निकल पायी। करीब डेढ़ घंटे की रेस्क्यू के बाद हथिनी को कुंआ से बाहर निकाला गया। ग्रामीणों के अनुसार हथिनी बूढ़ी हो चुका है और चलने -दौड़ने में परेशानी हो रही है।

सूखे कुएं में गिरकर चिघार रही थी हथिनी
ग्रामीणों ने जेसीबी बुलाकर रास्ता बनाया
रास्ता बनने के बाद बाहर निकलने की कोशिश करती हथिनी
बहुत मुश्किल से निकल पाई बाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *