Home » मंत्री ने कहा-समिति गठन की प्रकिया चल रही है, जल्द होगा सकरात्मक पहल

मंत्री ने कहा-समिति गठन की प्रकिया चल रही है, जल्द होगा सकरात्मक पहल

by Gandiv Live
0 comment

एनएचएम कर्मियों ने नियमित करने की मांग को लेकर बन्ना गुप्ता से की मुलाकात
रांची। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवासीय कार्यालय पर करीब 10 बजे से सैकड़ो की संख्या में एनएचएम के विभिन्न जिलों से आये कर्मियों ने अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर मुलाकात की, इससे पहले भी करीब 1 माह पहले इन कर्मियों ने मुलाकात कर अपनी मांगो को रखा था। स्वास्थ्य मंत्री ने दिया सकरात्मक भरोसा, कहा जल्द करेंगे समस्याओ का निदान। जब मंत्री बन्ना गुप्ता को पता चला कि एनएचएम कर्मियों ने मुलाकात करने की इच्छा जाहिर की है तो वें स्वयं आवास से बाहर आये और कर्मियों से वार्ता की। मंत्री बन्ना गुप्ता ने है, इसके साथ ही विभिन्न अनुबंध कर्मियों के समस्याओ के समाधान के लिए भी प्रतिबद्ध है, उन्होंने बताया कि इस संबंध में मैंने अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर एक तीन सदसीय कमिटी के निर्माण का निर्देश दिया है जो माननीय हाई कोर्ट के निर्देश और अन्य राज्यों के नियमावली के अध्ययन के उपरांत, राज्य के विभिन्न अनुशंसाओं को आधार बनाकर एक रिपोर्ट सरकार को समर्पित करें, जिसपर माननीय मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देश के बाद हम आगे बढ़ेंगे। मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आज स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव से इस संबंध में बात कर कल एक प्रतिनिधिमंडल को पुन: वार्ता के लिए बुलाया है, मंत्री के आश्वासन से संतुष्ट होकर कर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री जिंदाबाद और बन्ना गुप्ता जिंदाबाद का नारा लगाया और खुशी खुशी अपने कार्यों में लौट गए।

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live