Ranchi: रांची पुलिस ने 10 घंटे में अपहरण की गुत्थी सुलझा ली है. यह मामला जिले के रातू थाना क्षेत्र का है. जहां रातू प्रखंड के ही ब्लॉक क्वार्टर में रहने वाले स्वास्थ्य अधिकारी अरूपचंद्र का बेटा किशन कुमार ने खुद के अपहरण की साजिश रची थी और नाटकीय अंदाज में अपना अपहरण होने की कहानी बनाई. अपने ही पिता से 10 लाख की फिरौती मांगी. हालांकि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक को 10 घंटे के अंदर बरामद कर लिया. युवक से पूछताछ में पूरी कहानी सामने आ गई.
जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य अधिकारी अरूपचंद्र का बेटा किशन कुमार सोमवार को दिन के करीब 12:00 बजे अचानक लापता हो गया था. कुछ ही घंटे बाद किशन कुमार ने अपने ही पिता को वाट्सएप कॉल कर आवाज बदलकर 10 लाख की फिरौती मांगी. अपनी बेहोशी की हालत जैसी तस्वीर वाट्सएप पर भेजी. उनसे कहा गया कि 10 लाख रुपये दो वरना जान से मार दूंगा. यह मैसेज आते ही पिता के होश उड़ गए थे. पिता ने तुरंत इसकी सूचना रातू थाने की पुलिस को दी.मामले की गंभीरता को समझते हुए एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने एक विशेष टीम का गठन किया. टीम ने तकनीकी सेल की मदद से रात के करीब 9:00 बजे किशन को रांची के पिस्का मोड़ स्थित एक होटल से बरामद कर लिया.

