एयरबैग के खुल जाने से कार के अंदर बैठे सभी लोगों की बची जान
चाईबासा। सोनुवा हाई स्कूल के पास बुधवार देर रात एक महिंद्रा-एक्सयूवी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। संयोग रही कि इस कार में बैठे लोगों को कोई नुकसानी नहीं हुई। बताया जाता है कि चक्रधरपुर से गोइलकेरा की ओर जा रही कार की रफ्तार काफी तेज थी। जिससे कार जेएच 05 एक्स 5319 अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दुर्घटनाग्रस्त कार गोइलकेरा की है। गाड़ी ड्राइवर चला रहा था। ड्राइवर अपने किसी रिश्तेदार की शादी समारोह से लौट रहा था। कार पर महिलाएं, बच्चे और उसके परिवार के कई लोग बैठे थे। कार के पलटते ही एयरबैग खुल गए, जिससे उस पर सवार लोगों की जान बच गई। घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि कार चलाने के दौरान रात करीब दो बजे ड्राइवर को झपकी आ गई थी। इस कारण यह हादसा हुआ। मामले की सूचना मिलते ही अहले सुबह घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और उन्होंने इसकी जानकारी सोनुवा थाने को दी।