चाईबासा में खूब गरजे केंद्रीय गृह मंत्री
कहा- हेमंत भाई, आदिवासी बहनें माफ नहीं करेंगी
चाईबासा। हेमंत भाई! झारखंड वालों को क्यों बर्बाद करने पर तुले हो? क्यों बाहरी-भीतरी कर रहे हो? अवैध घुसपैठियों को रोको। ये लोग आदिवासी बहनों से शादी कर उनका शोषण कर रहे हैं, उन्हें धोखा दे रहे हैं। आप वोट बैंक के लालच में चुप्पी साधे हुए हो, ये आदिवासी बहनें आपको माफ नहीं करेंगी। यह कहना था केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह का। आज चाईबासा में भाजपा के विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए श्री शाह हेमंत सोरेन पर जमकर बरसें। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से पूछा, सरकार बदलनी है या नहीं। क्या 2024 के चुनाव में फिर कमल खिलेगा? वहां मौजूद लोगों ने नारेबाजी कर हांमी भरी।
अमित शाह ने कहा, यहां मुख्यमंत्री तो आदिवासी है लेकिन सरकार आदिवासी विरोधी है। भ्रष्टाचार इस सरकार में चरम पर है। कहा- हेमंत भाई कान खोल कर सुन लो अब सब आपको जान गये हैं। अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए, आदिवासी माता बहनों के साथ छेड़खानी के लिए झारखंड का ट्राइबल आपको माफ नहीं करेगा।
उन्होंने कहा, नौकरी के नाम पर युवाओं को धोखा दिया, खतियान नीति के नाम पर स्थानीय लोगों को धोखा दिया। चाईबासा पूरा क्षेत्र 1964 में बंदोबस्ती हुई है। अब यह कहते हैं 1932 के खतियान के आधार पर ही नौकरी देंगे तो क्या चाईबासा वालों को नौकरी मिलेगी? क्यों विभाजन कर रहे हो नौकरी की संख्या बढ़ा दो दम नहीं है तो हमें दे दो।
उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र आजादी का प्रतीक रहा है। इस धरती के महत्व और इतिहास के साथ इसके रिश्ते का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा, इस धरती के अंदर इतनी समृद्धि है, इतनी खनिज संपदा है कि पूरे भारत की गरीबी मिटाई जा सकती है। पिछली सरकार ने राज्य में शिक्षा, रोड, बिजली के सभी काम पूरे किए। अब ऐसी सरकार आयी है जिसने झारखंड को तबाह करके रख दिया है। अटल जी ने जिस कल्पना के साथ झारखंड को बिहार से अलग करके जो सपना देखा था क्या हेमंत सरकार उसे पूरा कर रही है?
श्री शाह ने बताया कि कैसे राज्य में नक्सल खत्म हो रहे हैं। कैसे केंद्र आदिवासी योजनाओं के माध्यम से लोगों तक राहत पहुंचाने की कोशिश कर रही है। कहा-डिस्टिक मिनरल फंड आदिवासी भाई बहनों के लिए भेजा था, लेकिन इसमें भी लूट खसोट की गयी। अमित शाह ने केंद्र द्वारा देवघर में एयरपोर्ट, एम्स सहित कई योजनाओं को गिनाते हुए हेमंत सोरेन से पूछा हमारे पास तो अनगिनत काम है गिनाने के लिए हेमंत जी आपने तो सिर्फ भ्रष्टाचार किया है।
नौकरियां देने की हिम्मत नहीं तो कुर्सी खाली करो
अमित शाह ने कहा, झारखंड में नौकरी के नाम पर सिर्फ युवाओं को ठगा गया। शिक्षा के नाम पर बच्चों को ठगा गया। जनजातीय समुदाय को कल्याणकारी योजनाओं के नाम पर धोखा दिया गया। उन्होंने सोरेन सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अगर युवाओं को नौकरियां देने की हिम्मत नहीं है तो कुर्सी खाली कर दो… हम झारखंड में नौकरी देने का काम कर देंगे।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!