बनारस | मिर्ज़ामुराद थाना क्षेत्र के एक गाँव में बारात आने से कुछ घंटे पहले दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई | कई दिनों से घर में शादी की तैयारियां चल रही थी | दुल्हन ने हल्दी के रस्म में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और मेहंदी भी रचाई | सुबह क्षेत्र के लोन में शादी की तैयारियां चल रही थी |दूल्हा भी बारात लेकर आने की तयारी में लगा था | मगर इसी बीच दुल्हन अपने प्रेमी संग फरार हो गई |
दुल्हन के फरार होने की जानकारी मिलते ही परिवार में खलबली मच गई दुल्हन के मोबाइल पर कॉल करने की कोशिश की गई लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ मिला | गांव वालों की माने तो दुल्हन गांव के ही एक साइबर संचालक से प्यार करती थी दुल्हन के पिता ने साइबर संचालक के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है बताया जाता है कि मिर्जापुर इलाके की एक गांव की रहने वाली युवती की शादी अस्सी इलाके में परिजनों ने तय की थी बुधवार को बारात आनी थी इससे पहले घर में शादी की तैयारियां चल रही थी मंगलवार को मेहंदी या हल्दी की रस्म पूरी हो चुकी थी परिवार के लोग बारात की अगवानी के लिए लोन में लगे थे | इसी बीच बुधवार की सुबह पता चला कि दुल्हन घर में कहीं नहीं है लोगों ने आसपास की खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला उसके मोबाइल फोन पर कॉल करने की कोशिश की गई तो स्विच ऑफ बता रहा था परिवार वालों को यह समझने में देर नहीं लगी कि दुल्हन अपने प्रेमी साइबर संचालक के साथ फरार हो गई है | परिवार के लोग तत्काल साइबर संचालक के घर पहुंचे तो वह भी नहीं था लोगों का शक पक्का हो गया था | इसके बाद परिजन मिर्जापुर थाने पहुंचकर साइबर संचालक के खिलाफ नामजद तहरीर दी बताया जाता है कि यूपी के संचालक के पहले से जानकारी थी लेकिन अलग-अलग जाति का होने के कारण परिवार के लोग शादी नहीं चाहते थे अंतता परिवार वालों को चकमा देकर युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई पुलिस युवक युवती की तलाश कर रही है |