इलेक्ट्रॉनिक और मशीनी पुर्जों में कब क्या खराबी आ जाए इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. टेस्ला (Tesla) की एक कार का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें टेस्ला की मॉडल Y कार तबाही मचाती हुई दिख रही है. वीडियो में कार एकदम बेकाबू हालत में भागती हुई दिख रही है. कंट्रोल से बाहर तेज स्पीड में चल रही ये कार रास्ते में चल रहे लोगों को टक्कर मारती जा रही है लेकिन वो कंट्रोल नहीं हो रही है.
घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट में कार चालक के परिवार के एक अज्ञात सदस्य के हवाले से कहा गया कि 55 वर्षीय कार चालक को ब्रेक पेडल में समस्या का सामना करना पड़ा…