पटना | लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और मंत्री तेज प्रताप यादव हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. कभी अपने बयान को लेकर तो कभी अपने रील्स वीडियो और ब्लॉग को लेकर. तेज प्रताप यादव इस बार अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने ट्वीट के साथ दो तस्वीरों को शेयर किया. एक तस्वीर में वो साइकिल से अपने मंत्रालय जा रहे हैं तो दूसरी तस्वीर मुलायम सिंह की है. जिसमे लिखा है- “आज दिनांक 22.2.2023 को सुबह मैंने स्वप्न में स्वर्गीय मुलायम सिंह जी को देखा. उन्होंने मुझे गले लगा कर स्नेहिल आशीर्वाद दिया. मेरी कोशिश रहेगी कि मैं उनके दिखाए रास्ते पर आजीवन चलूं. आज मैं अपने मंत्रालय अरण्य भवन साइकिल से जा रहा हूं.”
तेज प्रताप यादव अक्सर ये दावा करते हैं कि उनके साथ चमत्कार होता है. पहले भी कई बार उन्होंने अपने साथ हुए चमत्कार के बारे में बात की है. बिहार के पर्यावरण एवं वन मंत्री को अक्टूबर 2022 में अचानक भभूत मिल गया था. उन्होंने वीडियो जारी अपना बयान दिया था और पूरी बात बताई थी. कहा था कि उनके साथ चमत्कार हो गया है. तेज प्रताप यादव ने कहा था कि वह टीवी पर साईं बाबा सीरियल देख रहे थे. उन्होंने बाबा को याद करते हुए सोचा था कि काश कि उन्हें आशीर्वाद स्वरूप साईं बाबा का भभूत मिल जाए. इसके बाद जब वे अपने घर में ही बने कार्यालय में गए तो टेबल पर उन्हें साईं बाबा के भभूत का पैकेट मिला. वह इसे देख कर दंग रह गए. तेज प्रताप ने इसे अपने ऊपर साईं बाबा और भगवान श्री कृष्णा की कृपा बताई. उन्होंने जल्द दर्शन के लिए शिरडी जाने की बात भी कही थी.