जामताड़ा (करमाटांड़):-झारखण्ड सरकार महिला विकास समिति एवं
हुमाना पीपुल टु पीपुल इंडिया के सौजात्य से संचालित तेजस्विनी परियोजना
करमाटांड़ प्रखण्ड के तेजस्विनी क्लब तेलकियारी , सहजपुर, खोरासरो , उदयपुर में क्लब के किशोरियों द्वारा सोहराय पर्व मनाया गया जिसमें काफी संख्या में किशोरियों और ग्रामीणों ने भाग लिया इस शुरू अवसर पर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक जयंतो भगत ने संथाल सभ्य संस्कृति के अनुरूप मादल बजाते हुऐ सोहराय मिलन समारोह को यादगार बनाने मे बहुमुल्य योगदान दिया इस मोके पर जिला प्रशिक्षण प्रमुख के टी करन , प्रखण्ड समन्यवक तरूण झा एवं काफी संख्या मे किशोरी युवतियाँ संथाली रीति रिवाज के तरह उपस्थित हुऐ एवं एक दुसरे को सगुन सोहराय का अभिनंदन व्यक्त किये!
शान्ति गोपाल महतो कि रिपोर्ट

