गिरिराज सेना के संरक्षक की हत्या के विरोध में चाईबासा बंद, सड़क पर उतरे समर्थक

By | November 14, 2022
Chaibasa Lead foto 2

सड़कों पर टायर जलाकर आवागमन रोका, बाजार और दुकानें रहीं बंद, वाहन नहीं चले

चाईबासा। गिरिराज सेना के संरक्षक कमल देवगिरि के हत्या के विरोध में आज भी चाईबासा बंद रहा। हिंदूवादी संगठनों ने हत्या के विरोध में आज चाईबासा जिला बंद की घोषणा किये है। बंद को लेकर सुबह 6:00 बजे से ही विभिन्न संगठनों के लोग सड़कों पर उतर आये है। शहर के पोस्ट आॅफिस चौक, बस स्टैंड चौक, सरायकेला मोड़, तंबू चौक, टाटा बाईपास रोड समेत अन्य जगहों पर टायर जलाकर बंद में शामिल होने की अपील की है। विभिन्न संगठनों के सदस्य अलग अलग जत्था बनाकर शहर में घूम घूम कर बंद को सफल बनाने की अपील की है। टायर जलाकर विरोध कर रहे लोगों को पुलिस ने हटाया सड़कों से हटाया और जल रहे टायरों को भी बुझाया। बंद को देखते हुए शहर की सभी दुकानें सुबह से बंद है। कॉलेज स्कूल जाने वाले छात्रों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही बस स्टैंड में कई यात्री फंसे रहे जिन्हें अपने सफर पर जाना था। बंद को देखते हुए शहर के सभी पेट्रोल पंप को भी बंद कर दिया गया। वही बड़ी बाजार के कुछ क्षेत्रों में दुकानें खुली नजर आए। लोग चाय पानी समेत अन्य जरूरत के सामान लेते नजर आए। हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से दुकानदारों से दुकान खोलने की अपील किया गया। लेकिन बंद के आह्वान के कारण सदर बाजार, मधु बाजार, पोस्ट आॅफिस चौक, माहुल शाही, तांबे चौक, अमला टोला, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, मंगला हाट और बड़ी बाजार के कुछ क्षेत्र समेत अन्य जगह पूरी तरह बंद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *