रांची | आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने राज्य में बिजली की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरने को पत्र लिखा है. कहा है कि राज्य में भारी लोड शेडिंग से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. सबसे विकट स्थिति ग्रामीण इलाकों में है. ग्रामीण इलाकों में 8 से 12 घंटे तक बिजली कटौती हो रही है. मौजूदा हालात के मद्देनजर बिजली की व्यवस्था में सुधार को लेकर अब तक के सरकारी प्रयास निराशाजनक हैं. जबकि मुख्यमंत्री के अधीन ही ऊर्जा मंत्रालय है.
पत्र में कहा गया है कि लोड शेडिंग को लेकर पारदर्शी निर्णय अथवा सरकुलर भी नहीं जारी किए गए हैं. न ही उपभोक्ताओं को आधिकारिक तौर पर जानकारी दी जा रही है कि किस फीडर से कितने घंटे और कब बिजली की कटौती होगी. बार-बार बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं. बिजली कटौती की वजह से पढ़ाई-लिखाई, खेती- सिंचाई, व्यापार और इलाज के क्षेत्र में प्रतिकूल स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. इससे विकास और आर्थिक प्रगति भी प्रभावित हुआ है. जेबीवीएनएल ने बकाये भुगतान के लिए सरकार से 500 करोड़ की मांग की है. सरकार इस संकट पर गंभीरता दिखाये और कम से कम पीक आवर में लोड शेडिंग की समस्या से निजात दिलाये.