आग बुझने से बड़ा हादसा टला, ड्राइवर गाड़ी छोड़कर हो गया फरार
हजारीबाग। बरही में एयर कंडीशनर लदा कंटेनर में अचानक आग लग गयी। जिससे कंटेनर धू धू कर जलने लगा। आग की लपटें दूर-दूर तक दिखायी दे रही थी। इस बीच ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना सुबह करीब 10 बजे की है। अचानक गाड़ी में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। जैसे ही गाड़ी में आग लगी गाड़ी छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। गाड़ी में आग लगने की सूचना के बाद तुरंत दमकल की गाड़ियां और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। दमकल ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। स्थानीय लोगों ने गाड़ी के कंटेनर में झांक कर देखा तो उसमें एसी लोड है। बरही के पंच माधव के समीप कंटेनर अचानक धधकने लगा था। आसपास कोई दूसरी गाड़ी नहीं थी, नहीं तो इस हादसे की चपेट में दूसरी गाड़िया भी आ सकती थी। स्थानीय लोगों को डर था कि कहीं ऐसी फटने ना लगे। अगर कंटेनर में धमाका होता तो आसापस के इलाके में भी आग फैल सकती थी। जैसी कंटेनर में आग लगी इलाके में दहशत फैल गयी। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। कंटेनर में कोई ड्राइवर नहीं था तो यह पता नहीं चल सका है कि यह गाड़ी कहां जा रही थी। पुलिस गाड़ी के मालिक का पता लगा रही है साथ ही यह पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है कि गाड़ी कहां से एसी लेकर निकली थी।

