बीआइटी मेसरा में स्टूडेंट्स इंडक्शन कार्यक्रम शुरू, दी जायेगी जानकारियां

By | November 21, 2022
bit

9 दिसंबर तक चलने वाले कार्यक्रम में का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना

रांची। बीआइटी मेसरा में आज से स्टूडेंट्स इंडक्शन कार्यक्रम की शुरूआत हुई। जो 9 दिसंबर तक चलेगा। बीआइटी के मूल्य आधारित शिक्षा प्रकोष्ठ के चेयरपर्सन डा संजय कुमार ने बताया कि इस प्रकोष्ठ का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों को अध्ययन अध्यापन में शामिल करना। ऐसे शिक्षकों का निर्माण जो मानवीय मूल्यों पर आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित कर सके। ताकि छात्रों को तकनीकी ज्ञान में दक्षता प्राप्त करने में सहयोग करने के साथ साथ उच्चतम संभावनाओं को प्राप्त करने में सहयोग करना एवं उनका सर्वांगीण विकास करना। यह प्रकोष्ठ संस्थान में नए नामांकित छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का भी संचालन करेगा। जिसकी शुरूआत आज होगी और समापन 9 दिसंबर को होगा। उन्होंने बताया कि इंडक्शन कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को कैंपस के वातावरण एवं गतिविधियों से अवगत कराया जाएगा। जिसके अंतर्गत उन्हें पाठ्यक्रम के अलावा मूल्य आधारित शिक्षा, स्वस्थ दिनचर्या एवं योग जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं से परिचित कराया जाएगा। साथ ही उन्हें प्रख्यात व्यक्तियों द्वारा आत्मविकास, चरित्र निर्माण, लक्ष्य निर्धारण, आध्यात्मिक उत्थान एवं स्वस्थ मानसिक और सामाजिक दृष्टिकोण विकसित करने के प्रति प्रेरित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थी संस्थान परिसर की आधारभूत संरचना, शैक्षणिक पाठ्यक्रम, इंफ्रास्ट्रक्चर, उपलब्ध सुविधाओं, इंटर्नशिप, प्लेसमेंट जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे। उन्हें समूहों में बांटकर विभिन्न रचनात्मक गतिविधियां कराई जाएगी। एक संयमित जीवनशैली और नैतिक अनुशासन के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य है कि छात्र अपने स्वभाविक गुणों को पहचान कर एक योगदानपूर्ण जीवन का निर्माण कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *