Home » पुलिसकर्मी से सर्विस पिस्तौल छिनकर अपराधी ने मारी गोली, हालत गंभीर

पुलिसकर्मी से सर्विस पिस्तौल छिनकर अपराधी ने मारी गोली, हालत गंभीर

by Gandiv Live
0 comment

गिरिडीह में बाइक सवार दो बेखौफ अपराधियों ने 21 फरवरी की देर रात एक पुलिसकर्मी शशिभूषण की सर्विस पिस्तौल छिनकर उनपर गोली चला दी. गोली लगने से वे घायल हो गए. पुलिसकर्मी केंद्रीय कारा में तैनात थे. वारदात गिरिडीह-धनबाद रोड के अजीडीह स्थित पेट्रोल पंप के निकट की है. जानकारी पाकर मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम और नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी घटनास्थल पहुंचे. जख्मी सिपाही को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज करने के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए धनबाद रेफर कर दिया. वारदात के वक्त शशिभूषण जिला पुलिस के एक जवान के साथ बाइक से समान लाने जा रहे थे. इसी दौरान अजीडीह पेट्रोल पंप के पास किसी बात पर दोनों युवकों से उनकी झड़प हो गई. इसी बीच एक युवक ने उनकी सर्विंस पिस्तौल छिनकर उनपर गोली चला दी. गोली उनके छाती में लगी. वारदात सीसीटीवी में कैद होने की बात बताई जा रही है.

मुफ्फसिल थाना पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए तत्काल तुरुकडीहा गांव से दो युवकों को हिरासत में ले लिया. दोनों युवकों ने गोली चलाने की बात स्वीकार की. पुलिस दोनों आरोपी युवकों से पूछताछ कर रही है. वारदात को लेकर बताया जा रहा है कि सिपाही शशिभूषण की दोनों युवकों से अजीडीह पेट्रोल पंप के निकट झड़प से पूर्व मोहनपुर स्थित एक शराब दुकान पर विवाद हुआ. दोनों युवक वहां शराब खरीदने पहुंचा था. शशिभूषण और उनके साथी पुलिसकर्मी भी शराब दुकान पर मौजूद थे. दोनों युवकों ने सिपाही को देख लेने की धमकी दी. इसके बाद दोनों युवक वहां से चले गए. शशिभूषण भी अपने साथी पुलिसकर्मी के साथ प्रस्थान कर गए. फिर कुछ देर बाद दोनों युवक अजीडीह पेट्रोल पंप के समीप शशिभूषण से उलझ गए. देखते ही देखते उनकी सर्विस पिस्तौल छिनकर गोली चला दी. गोली लगने से सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए.

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live