Table of Contents
शिवाजी का विवादित बयान: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हलचल
मुंबई। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता शिवाजी इन दिनों एक विवाद में घिरे हुए हैं। महिलाओं के कपड़ों को लेकर उनके एक बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। इस बयान के बाद फिल्म इंडस्ट्री और आम लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिली है। कई लोगों ने इसे महिलाओं की आजादी पर सीधा हमला बताया है।
राम गोपाल वर्मा की तीखी प्रतिक्रिया
फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने भी इस मामले पर सख्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने X हैंडल पर शिवाजी की तीखी आलोचना की। वर्मा ने लिखा, “हे शिवाजी, तुम जो भी हो, यदि घर की महिलाएं तुम्हारे जैसे बदतमीज आदमी को सहन कर सकती हैं, तो तुम उन्हें एथिक्स का पाठ पढ़ाने का हक रखते हो।” उनका यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।
मनोज मांचू की आलोचना
अभ actor मनोज मांचू ने भी शिवाजी के बयान की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान बेहद निराशाजनक हैं। मांचू ने कहा कि महिलाओं के कपड़ों पर सवाल उठाना या उनके लिए नैतिक जिम्मेदारी डालना पूरी तरह से गलत है। उनका मानना है कि सम्मान और जिम्मेदारी का आरंभ हर व्यक्ति के अपने व्यवहार से होना चाहिए।
शिवाजी के विवादित उपाय
यह विवाद तब शुरू हुआ जब शिवाजी अपनी आने वाली फिल्म ढंडोरा के प्रमोशन के दौरान एक इवेंट में शामिल हुए। वहां उन्होंने एंकर श्रावंती चोक्कारापु की साड़ी की तारीफ करते हुए कहा कि सभी हीरोइनों को ऐसे कपड़े पहनने चाहिए। उनके अनुसार, सुंदरता की पहचान पूरी पोशाक में होती है। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनने चाहिए।
मिलकर बदलें समाज
मनोज मांचू ने बताया कि ऐसे विचार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14, 15 और 21 के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि समानता, गरिमा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिए कोई समझौता नहीं किया जा सकता। महिलाओं के कपड़ों को सार्वजनिक बहस का विषय नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने दीगर कलाकारों की तरफ से माफी मांगते हुए कहा कि ऐसे बयान सभी पुरुषों का प्रतिनिधित्व नहीं करते।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!