पांच दुर्लभ योग में होगी सरस्वती पूजा
कल सुबह से शाम तक है मां की पूजा का मुहूर्त

By | January 25, 2023
saraswati 730 1580124564

वाणी की देवी माता सरस्वती की पूजा बसंत पंचमी के दिन विशेष रूप से की जाता है इस दिन मां सरस्वती को पीले रंग के वस्त्रों, फूल रोली, धूप और दीप से पूजा की जाती है। इस वर्ष बसंत पचंमी के दिन बहुत ही शुभ योग बन रहा है। विद्यार्थियों के लिए और इससे जुड़े लोगों के लिए बसंत पंचमी का त्योहार बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की विशेष रूप से पूजा आराधना करने का विधान होता है। बसंत पंचमी का पर्व माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है। इस बार बसंत पंचमी 26 जनवरी को है। इसी तिथि पर विद्या और सदगुण प्रदान करने वाले देवी मां सरस्वती का जन्म हुआ था। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा-अर्चना विशेष रूप से की जाती है। इस दिन मां सरस्वती को सफेद और पीले रंग के वस्त्रों, फूल रोली, धूप और दीप से पूजा की जाती है। इस वर्ष बसंत पचंमी के दिन बहुत ही शुभ योग बन रहा है, जिस कारण से इसका महत्व काफी है। ऋषिकेश पञ्चाङ्ग के अनुसार बसंत पंचमी 25 जनवरी 2023 को साम करीब 05 : 48 मिनट से शुरू हो जाएगी। इस पंचमी तिथि का समापन 26 जनवरी को साम 04 : 06 मिनट पर होगा। उदयातिथि के के चलते पंचमी का त्योहार 26 जनवरी को मनाया जाएगा। सुबह से साम तक होगा माता का पूजन।
मां सरस्वती की पूजा के लिए 4 शुभ योगों का निर्माण हो रहा है। ये चार अति शुभ योग है। शिव योग, सिद्ध योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग। प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य प्रणव मिश्रा के अनुसार ये चार योग बहुत ही शुभ और फलदायी योग होते हैं। इस योग में किए जाने वाले हर एक कार्य सिद्ध होते हैं।
पूजा शुभ मुहूर्त
बसंत पचंमी पर मां सरस्वती की विशेष रूप से पूजा होती है। ऐसे में सरस्वती की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 26 जनवरी को सुबह 07 बजकर 06 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 34 मिनय तक रहेगा। पुन: 01 :10 से साम 04 : 06 मिनेट तक शुभ योग में माता का पूजा होगा।

कल सुबह से शाम तक है मां की पूजा का मुहूर्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *