रांची। साहिबगंज फेरी घाट के आॅक्शन के दौरान गोलाबारी मामले में आरोपी बच्चू यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में बुधवार को आंशिक सुनवाई हुई। मामले में कोर्ट ने दादी बच्चू यादव एवं प्रतिवादी नीरज यादव को शपथ पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया, कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 13 जनवरी निर्धारित की है। पिछली सुनवाई में बच्चू यादव के बेल पर सुनवाई में हाईकोर्ट ने मौखिक रूप से प्रतिवादी नीरज यादव को कड़ी फटकार लगाई थी।

