अनगड़ा में लाखों के कीमती पौधे जलकर नष्ट

By | January 13, 2023
lakhon

अनगड़ा। हेसल मौजा के मिलन चौक बहेया रोड के समीप वन विभाग द्वारा सैकड़ों एकड़ पर लगाये गये हजारों किमती पौधे जलकर नष्ट हो गए। 2 वर्ष पहले सखुवा, करंज, जामुन, शीशम, सगवान, करम, गम्हार, बांस, बैर पौधे लगाए गए थे। वन विभाग द्वारा घेराबंदी की गई है। जिससे बहुत सारे पौधे और घास उग आए थे, किंतु वन विभाग की उदासीनता और देखरेख के अभाव के कारण किसी ने सुखे घने घास में आग लगा दी। ज्ञात हो कि एकांत पाकर शराब, गांजा एवं अन्य नशा का प्रयोग करने के लिए असामाजिक लोगों का इस क्षेत्र में हमेशा आना-जाना बना रहता है। क्षेत्र के समाजसेवी सखीचंद महतो ने बताया कि 2 साल पहले लगाया गए पौधे सुंदर और हरे हो गए थे। पर्यावरण अच्छा होने का शुभ संकेत था, किंतु वन विभाग के निष्क्रियता एवं क्षेत्र की जनताओं के जागरूकता में कमी के कारण पर्यावरण नष्ट करने की ऐसे घटनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिली हैं। यदि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाए, तो जागरूक जनता पौधों को बचाने में मददगार साबित हो सकते हैं। इस घटना का सामाजिक कार्यकर्ता गबेश्वर महतो, हरी लाल महतो, धनंजय महतो, राजू महतो ने घोर निंदा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *