नियोजन नीति रद्द होने के खिलाफ विरोध मार्च में भाग लेने युवा जा रहे थे रांची
रामगढ़। नियोजन नीति रद्द होने के विरोध में विधानसभा घेराव करने जा रहे छात्रों को पुलिस ने रोक दिया। इसके बाद छात्र नाराज हो गये। रांची जाने की अनुमति की मांग को लेकर नाराज छात्रों ने रामगढ़ थाना गेट के नजदीक एनएच-33 को जाम कर दिया। जाम करने की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। इस दौरान छात्रों ने राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। जाम कर रहे युवाओं ने रांची जाने की मांग और नियोजन नीति रद्द होने के विरोध जमकर नारेबाजी की। युवाओं का कहना है कि हमलोग लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने रांची जा रहे है। लेकिन पुलिस के द्वारा हमें जाने से रोक दिया गया। यह अनुचित है। युवाओं ने कहा कि नियोजन नीति रद्द होने से लाखों युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार नौकरी भी नहीं निकाल सकती है। ऐसे में राज्य सरकार को चाहिए कि युवाओं के हित में अविलंब नियमावली में विचार करते हुए नये नियमावली तय करे ताकि लाखों छात्रों का भविष्य अंधकारमय होने से बचाया जा सके। पुलिस द्वारा जामकर्ता युवाओं को काफी समझाया गया कि जाम हटा ले। सड़क जाम हो गयी है। लेकिन युवा मानने का तैयार नहीं थे। काफी मशक्कत के बाद युवा सड़क से हटे। जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका।

