चतरा :सदर थाना प्रभारी सुधीर चौधरी ने अपने समर्थको के साथ जत्राहीबाग में गुलाब के फूल और माला पहना कर आगे वाहन चलाने के समय हेलमेट पहने का हिदायत दी।
कई लोगो को संकल्प भी दिलाया गया की भविष्य में दो पहिया वाहन चलाने के समय हेलमेट का उपयोग करेंगे।
इस मौके पर थाना प्रभारी सुधीर चौधरी के साथ मो नइम अंसारी ए एस आई शशिकांत ठाकुर,सुनील सिंह,रविंद्र ठाकुर शामिल थे।