चियांकी गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने आज सुबह एनएच 75 को किया जाम
पलामू। मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के चियांकी गांव निवासी संजय यादव के 13 वर्षीय पुत्र के अपहरण से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज सुबह एनएच 75 सड़क को जाम कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम थी और लोग सड़कों पर जमे हुए थे। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक बच्चा नहीं मिलेगा तब तक हम लोग सड़क जाम ही रखेंगे। ग्रामीणों के अनुसार बच्चा 14 दिन से गुम है। इधर घर वालों का कहना है कि बच्चा को सोनू यादव और उनकी पत्नी एवं सत्यनारायण राम ने मिलकर अपहरण किया है। बकरी चोरी के साक्ष्य छिपाने को लेकर हत्या कर दी है। इधर, सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि सभी पर एफआईआर किया गया है। इसमें 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार बच्चा को ढूढ़ने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है। उधर, नाराज लोगों का कहना है कि पुलिस संजय यादव के पुत्र को ढूढ़ने के मामलें में गंभीर नहीं है। इसलिए घटना के 14 दिनों के बाद भी पुलिस बच्चें को नहीं खोज पायी है।