Home » 14 दिनों से अपहृत बच्चा को खोजने में पुलिस विफल, लोगों ने किया सड़क जाम

14 दिनों से अपहृत बच्चा को खोजने में पुलिस विफल, लोगों ने किया सड़क जाम

by Gandiv Live
0 comment

चियांकी गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने आज सुबह एनएच 75 को किया जाम

पलामू। मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के चियांकी गांव निवासी संजय यादव के 13 वर्षीय पुत्र के अपहरण से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज सुबह एनएच 75 सड़क को जाम कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम थी और लोग सड़कों पर जमे हुए थे। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक बच्चा नहीं मिलेगा तब तक हम लोग सड़क जाम ही रखेंगे। ग्रामीणों के अनुसार बच्चा 14 दिन से गुम है। इधर घर वालों का कहना है कि बच्चा को सोनू यादव और उनकी पत्नी एवं सत्यनारायण राम ने मिलकर अपहरण किया है। बकरी चोरी के साक्ष्य छिपाने को लेकर हत्या कर दी है। इधर, सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि सभी पर एफआईआर किया गया है। इसमें 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार बच्चा को ढूढ़ने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है। उधर, नाराज लोगों का कहना है कि पुलिस संजय यादव के पुत्र को ढूढ़ने के मामलें में गंभीर नहीं है। इसलिए घटना के 14 दिनों के बाद भी पुलिस बच्चें को नहीं खोज पायी है।

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live