रांची: रांची के अरगोड़ा स्टेशन में शनिवार देर रात पार्किंग विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई। जिसमें दोनों ओर से लाठी, डंडे और चाकू भी चली। इस मारपीट में दोनों ओर से कई लोग जख्मी हुए हैं। बताया जा रहा है कि कुर्बान नामक युवक का कान कट गया है। मारपीट की सूचना मिलने के बाद अरगोड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि इससे पहले मारपीट करने वाले वहां से भाग निकले। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि डोरंडा से कुछ लोग अरगोड़ा स्टेशन आए थे। वहां पार्किंग में गाड़ी खड़े करने को लेकर फिरोज उर्फ बुश नामक व्यक्ति से विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर से हाथापाई शुरू हो गई। कुछ देर में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लाठी डंडे चलने लगे। इस बीच एक युवक को चाकू से हमला कर दिया। इसमें युवक के कान में चोट लगी। इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रांची : अरगोड़ा स्टेशन में पार्किंग को लेकर दो गुटों में मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
0