पीएम मोदी ने डाला वोट, दिखायी इंक लगी उंगली,पैदल चल पहुंचे बड़े भाई सोमा के घर

By | December 5, 2022
pm modi

गुजरात | गुजरात विधानसभा के दूसरी और अंतिम चरण की वोटिंग आज हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद में अपना वोट डाला. पीएम मोदी रानिप में स्थित निशान स्कूल में मतदान किया. वोटिंग कर बाहर निकलते ही पीएम मोदी ने इंक लगे उंगली को वहां मौजूद लोगों को दिखाया. पीएम मोदी लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की कि मतदान करना हर व्यक्ति का अधिकार हैं चाहे वो किसी भी पद पर बैठा हुआ क्यों ना हो.

वोट डालने से पहले पीएम पोलिंग बूथ पर काफी दूर पैदल चलकर पहुंचे. जहां रास्ते में उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. वहीं वोट डालने के बाद पीएम मोदी अपने भाई सोमाभाई मोदी के घर पहुंचे. जो पोलिंग बूथ से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित है. आज काफी लंबे समय के बाद पीएम अपने बड़े भाई से मिले. पीएम की फैमिली हमेशा से मीडिया की चकाचौंध से दूर ही रही है. परिवार का हर सदस्य आम आदमी की तरह ही जिंदगी बिता रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *