झामुमो का कार्यकर्ता मिलन समारोह सह वन भोज कार्यक्रम का आयोजन

By | January 23, 2023
JMM

रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा का मिलन सह वन भोज कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष जावेद अख्तर अंसारी के नेतृत्व में कांके प्रखण्ड के रेन्डो पतरातू फुटबॉल स्टेडियम के बगल में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड समिति के द्वारा आयोजित किया गया है। कार्यकर्ता मिलन सह वन भोज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद महुआ माजी शामिल हुई। जिन का जोरदार स्वागत झारखंडी रिती रिवाज से पार्टी के कार्यकतार्ओं ने फूल माला पहनाकर व गुलदस्ता से किया गया। मिलन समारोह में बीरबल मिर्धा ने अपने सैकड़ों कार्यकतार्ओं के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा जिन्हें फूल माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया गया।
इस अवसर पर राज्य सभा सांसद महुआ मांझी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर संगठन कार्यकतार्ओं में उर्जा डालने का काम करती है। वहीं प्रखंड अध्यक्ष जावेद अख्तर अंसारी ने कहा कि एक जगह मिल बैठकर संगठन कार्यकलापों को साझा करने का अच्छा मौका मिलता है निश्चित इस तरह की बैठक होने से संगठन के नीति व सिद्धांतों को समझने का अच्छा मौका मिलता है । जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने बताया कि प्रत्येक साल तरह के कार्यक्रम आयोजित कर संगठन में नए लोगों को भी जोड़ा जाता है। वन भोज कार्यक्रम में लोगों ने स्वादिष्ट भोजन कर व नाच गाना कर काफी मनमोहित हुए। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी सहित संगठन के जिला सचिव हेमलाल मेहता, केंद्रीय सदस्य समनुर मंसूरी पवन जेडीए अश्विनी शर्मा कलाम आजाद जनक नायक राजन मुंडा अंतु तिर्की, जुल्फिकार खान , अब्दुल कुदुश अंसारी, अनिल पासवान, रातू प्रखंड अध्यक्ष बेलाल अंसारी, बुढ़मू अध्यक्ष मनेश्वर साहू,आफताब आलम,कैथरिन तिर्की शांति तिर्की, किरण भंवरा सहित सैकड़ों लोग मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *