देवघर। बादल है तो बारिश ही होगी। मैं बात कर रहा हूं सूबे के कृषि मंत्री सह जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बादल पत्रलेख की। कुछ स्वार्थी लोगों को उनकी कार्यशैली पसंद नहीं है और ऐसे लोगों द्वारा विधानसभा क्षेत्र का विकास नहीं किए जाने का आरोप लगाया जाता रहा है। लेकिन ऐसे लोगों के लिए विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने, मरम्मत करने, स्वास्थ्य सुविधा के लिहाज से स्वास्थ्य उप केंद्र का ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण किए जाने जैसी विकास दिखाई नहीं देता है। वैसे लोगों के लिए यह कहावत सटीक बैठती है कि बादल अपने समय पर बरसता है।
इसी सिलसिले में कृषि मंत्री बादल ने रविवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सारवां प्रखंड के नारंगी पंचायत अंतर्गत सारवां-देवघर मुख्य पथ (घोरपरास मोड़) से नारंगी पंचायत भवन तक पथ सुदृढ़ीकरण कार्य (कुल लंबाई 4।550 किमी) का शिलान्यास पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़कर व फीता काटकर किया गया, जिससे आवागमन में लोगों को सुविधा होगी। मौके पर नारंगी पंचायत के मुखिया मिथलेश सिंह, अर्जुन हाजरा, विक्रम पत्रलेख, संजय झा, उपेंद्र राय, अनिल राउत, नरेश यादव, मुबारक अंसारी, दीपक झा, सुधांशु शेखर, आदित्य कश्यप सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जनता जनार्दन की गरिमामयी उपस्तिथि रही।
कृषि मंत्री ने पथ सुदृढ़ीकरण कार्य का किया शिलान्यास
2