झारखंड एटीएस की टीम ने बिहार के अरवल में दबोचा
रांची। रांची पुलिस के लिए सिरदर्द बना मोस्ट वांटेड लवकुश शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। झारखंड एटीएस की टीम ने लवकुश शर्मा को बिहार के अरवल जिले से धर दबोचा है। दिनदहाड़े जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के मोरहाबादी स्थित आवास के सामने कुख्यात कालू लामा की हत्या करवाने के बाद से लवकुश शर्मा अंडरग्राउंड हो गया था। जिसके बाद रांची पुलिस के साथ-साथ एटीएस भी लवकुश शर्मा की तलाश कर रही थी। एटीएस लगातार लवकुश शर्मा के बारे में जानकारी हासिल कर रही थी। इसी दौरान एटीएस की टीम को यह सूचना मिली कि बिहार के अरवल में लवकुश शर्मा अपने एक रिश्तेदार के यहां छिपा हुआ है। आनन-फानन में एटीएस के अफसरों को लवकुश शर्मा को पकड़ने की जिम्मेवारी देकर बिहार के अरवल भेजा गया। जहां आज दोपहर में लवकुश शर्मा को धर दबोचा गया। लवकुश शर्मा के साथ एक और व्यक्ति को हिरासत में लिया है। जिसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। पुलिस लवकुश को बिहार से रांची लेकर आ रही है।