PATNA : बिहार (BIHAR) में कैबिनेट विस्तार के बाद आज गुरुवार यानी 27 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा करेंगे। बुधवार 26 फरवरी को बीजेपी कोटे से 7 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली, जिससे बीजेपी कोटे से मंत्रियों की संख्या 15 से बढ़कर 21 हो गई। इस बंटवारे के बाद राज्य सरकार के मंत्रिमंडल की सूरत पूरी तरह बदल सकती है।
मंत्रियों के बीच विभागों का होगा बंटवारा
विदित है कि बिहार में कई मंत्रियों के पास दो-दो विभागों की जिम्मेदारी है। उनसे एक विभाग की जिम्मेदारी लेकर नये सदस्यों को मिलना है। अब देखना ये होगा कि किस मंत्री को कौन-सा विभाग मिलेगा। बता दें कि बिहार सरकार में अभी कई मंत्रियों के पास दो या उससे अधिक विभाग हैं। इनमें डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा भी शामिल हैं।
वर्तमान समय में उनके पास तीन विभाग हैं, जिसमें पथ निर्माण, खनन और कला-संस्कृति विभाग शामिल है। इसी तरह से मंत्री मंगल पाण्डेय दो अहम विभागों के मंत्री हैं। वे स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ कृषि विभाग का भी काम देख रहे हैं। मंत्री प्रेम कुमार के पास सहाकिरता के साथ-साथ वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग है। इसी तरह मंत्री नीतीश मिश्रा के पास उद्योग के साथ साथ पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी है।
इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि बीजेपी के पुराने और नए मंत्रियों के विभागों में फेरबदल हो सकता है। इस दौरान परफॉर्मेंस और सीनियरिटी के आधार पर विभागों का वितरण किया जाएगा।
किन मंत्रियों के विभाग बदल सकते हैं?
⇨ डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के पास पथ निर्माण, खनन और कला-संस्कृति विभाग हैं। इनमें से कुछ विभाग बदले जा सकते हैं।
⇨ मंगल पाण्डेय के पास स्वास्थ्य और कृषि विभाग हैं। माना जा रहा है कि कृषि विभाग उनसे लेकर नए मंत्री को दिया जा सकता है।
⇨ प्रेम कुमार के पास सहकारिता और वन-पर्यावरण विभाग हैं। संभावना है कि वन-पर्यावरण विभाग उनसे वापस लिया जाएगा।
⇨ नीतीश मिश्रा के पास उद्योग और पर्यटन विभाग हैं, और उनसे पर्यटन विभाग लिया जा सकता है।
बीजेपी नेतृत्व करेगा अंतिम फैसला
सूत्रों की मानें तो बीजेपी नेतृत्व आज दोपहर तक अंतिम फैसला ले सकता है। इस फेरबदल के साथ मंत्रिमंडल का नया स्वरूप तैयार हो जाएगा, जिससे सरकार की प्राथमिकताओं और भविष्य की रणनीति का संकेत भी मिलेगा।
अब सबकी नजरें नीतीश सरकार पर
अब देखना होगा कि कौन से मंत्री कौन-सा विभाग संभालेंगे और इससे राजनीतिक समीकरणों पर क्या असर पड़ेगा। बिहार की राजनीति में यह बदलाव कितना बड़ा होगा, इसका फैसला आज हो जाएगा।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!