
Ranchi : टीपीसी उग्रवादी भीखन ने हत्याकांड और गोलीबारी में जिस नीरज भोक्ता का नाम लिया था. वह मोरहाबादी में बीते 28 मार्च को सभा कर रहा था. भीखन ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कई अहम खुलासा किया था. उसने बताया है कि टंडवा के प्रेम सागर मुंडा की हत्या और उसके भाई बबलू सागर मुंडा पर फायरिंग मामला और मैक्लुस्कीगंज में जेएमएम नेता हत्याकांड में भीखन ने नीरज भोक्ता का नाम लिया था. पुलिस को नीरज भोक्ता की तलाश है.
इस बीच लगातार.इन को कुछ ऐसी तस्वीरें मिली हैं, जिसमें बीते 28 मार्च को नीरज भोक्ता खुलेआम रांची के मोरहाबादी में खरवार भोक्ता विकास संघ द्वारा आयोजित शहादत समारोह में भाग लिया था. जिससे यह सवाल उठता है कि क्या पुलिस जिस नीरज भोक्ता की तालाश कर रही है, उसके ताल्लुकात झारखंड के कई मंत्रियों और विधायकों से भी है. कई मामलों में वांटेड रहने के बाद भी वह खुलेआम घूमता है और मंत्रियों, विधायकों व कांग्रेसी नेताओं के साथ फोटो खिंचवाता है.
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!