सांसद संजय सेठ ने पतंग उड़ाकर किया शुभारंभ, सैकड़ों बच्चों ने पतंगबाजी का आनंद
रांची। मक्रर संक्राति के अवसर पर रांची के सांसद संजय सेठ ने मोरहाबादी मैदान में नमो पतंग महोत्सव का आयोजन किया। सांसद श्री सेठ ने स्वयं पतंग उड़ाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने कुछ देर तक पतंग उड़ाकर कार्यक्रम में शामिल हुए बच्चों, महिलाओं और पुरूषों का मनोबल बढ़ाया।
पंतग महोत्सव में शामिल हुए बच्चें काफी उत्साहित नजर आये। बच्चों और महिलाओं ने अपने सहयोगियों के साथ पंतग उड़ाने का प्रयास किया। बहुत से बच्चों को पतंग नहीं उड़ रहा था तो उन्हें आयोजकों की ओर से सहयोग किया गया। मौके पर सांसद संजय सेठ ने कहा कि मक्रर संक्राति के अवसर पतंगबाजी का एक रिवाज है।
इसी परंपरा के तहत नमो पतंग महोत्सव का आयोजन हर साल किया जाता है। इस आयोजन में शामिल होकर सैकड़ों बच्चें और लोग उत्साहित होते है। जिसे देख कर काफी सकुन मिलता है।