30000 पाकर खिले चेहरे गांडीव को जताया आभार
रांची/खलारी । गांडीव में 21 नवम्बर को खलारी भूत नगर निवासी कमली देवी की कहानी कमली लगा रही गुहार, अभी मैं जिंदा हूं छपने के बाद जिला प्रशासन से लेकर बैंक प्रबंधन तक हरकत में आया। पंचायत सचिवालय के एक कर्मचारी कमली देवी को लेकर प्रखंड और बैंक पहुंचे जहां उनकी फाइलों को दुरुस्त कर उनके अकाउंट में ट्रांसफर किए गए पैसों में से “30000 का तत्काल भुगतान करवाया। लगभग 75 वर्षीय कमली देवी अपने पेंशन का पैसा लेने के लिए पिछले 6 वर्षों से हजारों बार प्रखंड कार्यालय और बैंक का चक्कर काटकर थक चुकी थी, अचानक पैसे हाथ में आते ही उसकी आंखों में चमक और खुशी के साथ ही आंसू भी छलक पड़े। रु 30,000 नकद पाकर उसने भगवान के साथी गांडीव का भी आभार जताया। गांडीव रिपोर्टर को आशीष देते हुए कमली ने कहा कि उसके 6 सालों की मेहनत सफल ना हो पाई होती यदि गांडीव उसकी कहानी को प्रमुखता से नहीं छापता।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!