Table of Contents
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के 4 लाख से ज्यादा परिवारों को घर देने जा रहे हैं। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत प्रत्येक लाभुक को 1.20 लाख रुपए की सहायता राशि मिलेगी। इससे वे अपना पक्का मकान बना सकेंगे।
पहले 1.13 लाख, अब 4.19 लाख परिवारों को मिलेगा घर:
पहले केंद्र सरकार ने 1.13 लाख बेघरों को आवास देने की मंदूरी दी थी, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 4,19,947 कर दी गयी है। यह उन लोगों के लिए राहत की खबर है, जिन्हें न तो PMAY का लाभ मिला था और न ही झारखंड सरकार की अबुआ आवास योजना के तहत घर मिला था। (PM आवास योजना PMAY)
लंबे प्रयास के बाद झारखंड को मिली योजना:
झारखंड सरकार को इस योजना को मंदूरी दिलाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। पहले राज्य में कई लंबित आवासों और सूची की त्रुटियों के कारण केंद्र सरकार ने नई मंजूरी देने से मना कर दिया था। इस स्थिति को देखते हुए झारखंड सरकार ने अबुआ आवास योजना की शुरुआत की, जिसके तहत प्रत्योक लाभुक को 2 लाख रुपए की सहायता दी जा रही है। इससे 3 कमरों वाला मकान बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़े… Raftaar Marriage: तलाक के 5 साल बाद रफ्तार ने की दूसरी शादी
यह भी पढ़े… घर के बाहर खेलने गई 4 साल की बच्ची का खेत में शव मिलने से सनसनी
यह भी पढ़े… Maiya Samman Yojana: एक बैंक अकाउंट से 95 बार किया आवेदन, जानें कैसे हो रहा फर्जीवाड़ा
1.20 लाख में बनेगा 2 कमरों वाला मकान:
PMAY के तहत प्रत्येक लाभुक को 1.20 लाख रुपए दिए जाएंगे। मकान का निर्माण 269 वर्गफीट में होगा, जिसमें 2 कमरे, एक किचन और बरामदा होगा। मजदूरी का काम मनरेगा के तहत कराया जाएगा। शौचालय निर्माण भी मनरेगा के कन्वर्जेंस से होगा। (PM आवास योजना PMAY)
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!