रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो सह नवगठित झारखंड राज्य समन्वय समिति के अध्यक्ष शिबू सोरेन के मोरहाबादी स्थित आवास में समिति के अन्य सदस्यों ने मुलाकात की।
दर्जा प्राप्त मंत्री सह पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय, योगेंद्र प्रसाद महतो व फागू बेसरा ने श्री सोरेन से मुलाकात की। सदस्यों ने चेयरमैन श्री सोरेन को बुके भेंटकर व शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया और आशीर्वाद लिया। समनव्य समिति में बतौर सदस्य की जिम्मेवारी मिलने पर राज्य निर्माता दिशोम गुरु के प्रति आभार भी जताया। अध्यक्ष शिबू सोरेन ने नवगठित समिति के सदस्यों को आशीर्वाद दिया। समिति के उद्देश्यों को पूरी निष्ठा व लग्न के साथ पूरा करते हुए राज्य के चहुंमुखी विकास को सरकार को सहयोग करने पर बल दिया। गुरुजी से मिलने पहुंचे समिति सदस्य योगेंद्र प्रसाद महतो के साथ गोमिया विधानसभा क्षेत्र से दर्जनों नेता व कार्यकर्ता भी पहुंचे थे। सभी ने गुरुजी शिबू सोरेन का आशीर्वाद लिया।
राज्य समन्वय समिति के चेयरमैन शिबू सोरेन से मिले सदस्य विनोद, योगेंद्र व फागू
1