📌 गांडीव लाइव डेस्क:
असम के गायक जुबिन गर्ग की रहस्यमय मौत
सिंगापुर में हुए नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (NEIF) के दौरान असम के चर्चित गायक जुबिन गर्ग की संदिग्ध मौत ने एक गंभीर मोड़ लिया है। इस केस में फेस्टिवल आयोजक श्यामकानु महंत और जुबिन के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जानकारी के अनुसार, महंत को सिंगापुर से दिल्ली लौटते समय इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया, जबकि शर्मा को हरियाणा के गुरुग्राम से पकड़ा गया।इस मामले में असम सरकार ने 19 सितंबर को एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया। इस टीम की अगुवाई विशेष पुलिस महानिदेशक (DGP) एमपी गुप्ता कर रहे हैं। टीम को इस घटना की सभी संभावनाओं की जांच करने का कार्य सौंपा गया है। बताया जा रहा है कि जुबिन गर्ग की मृत्यु सिंगापुर में डूबने के कारण हुई, लेकिन इस घटनाक्रम को लेकर अनेक सवाल उठ खड़े हुए हैं। सिंगापुर में असम एसोसिएशन के सदस्य, आयोजन समिति और अन्य प्रतिभागियों की भूमिकाओं की भी जांच की जा रही है। SIT ने महंत और शर्मा सहित अन्य उपस्थित लोगों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन आरोपियों की ओर से सहयोग न मिलने पर पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी।

