Home » जोरदार आवाज के साथ भू-धंसान, 50 मीटर का दायरा लेते हुए 4 फीट जमीन धंसी

जोरदार आवाज के साथ भू-धंसान, 50 मीटर का दायरा लेते हुए 4 फीट जमीन धंसी

by Gandiv Live
0 comment

कापासारा में फिर जोरदार आवाज के साथ भू-धंसान, 50 मीटर का दायरा लेते हुए 4 फीट जमीन धंसी, बाल-बाल बचे लोग

 धनबाद। ईसीएल मुगमा क्षेत्र के कापासारा आउटसोर्सिंग में गुरुवार की रात 11 बजकर 15 मिनट में जोरदार आवाज के साथ लगभग 50 मीटर का दायरा लेते हुए चार फीट जमीन धंस गई। इसमें अजय यादव का खटाल ध्वस्त हो गया। हालांकि इस दौरान उनके दो भाई अरविंद यादव व सुनील यादव बाल-बाल बच गए हैं और उनके मवेशी भी सुरक्षित हैं। इस घटना से रात में अवैध कोयला काटने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना के समय सैकड़ों लोग कोयला काट रहे थे। भू-धंसान के बावजूद शुक्रवार की सुबह भी अवैध कोयला उत्खनन करने में लोग लगे हुए थे। अजय यादव व उनके स्वजनों ने बताया कि गुरुवार की रात जोरदार आवाज के साथ जमीन में कंपन होने लगी। जब तक हम लोग समझ पाते तब तक हमारा खटाल व उसके बगल के आवास की दीवारें गिरने लगीं। उसे देख हम लोग घर से निकल भागे। बगल के आवास में सो रहे अरविंद व सुनील यादव फंस गए। वे लोग जैसे-तैसे कर निकले। उसके बाद खटाल में फंसे मवेशियों को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि करीब दो लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। बता दें कि हावड़ा-नई दिल्ली मुख्य मार्ग से मात्र 300 मीटर की दूरी पर चालू कापासारा आउटसोर्सिंग में अवैध खनन की जाती है। इसमें सैकड़ों की संख्या में बाहरी मजदूरों को बुलाकर कोयला कटा कर आसपास के स्थानीय भट्टे में पहुंचाया जाता है। कापासारा आउटसोर्सिंग के चारों ओर बार-बार भू-धंसान होने से बंगाल-बिहार धौड़ा के ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है। यहां पांचवीं बार भू-धंसान हुआ है।

ईसीएल प्रबंधन के खिलाफ हाईकोर्ट जायेंगे ग्रामीण : ईसीएल प्रबंधन द्वारा नोटिस चिपकाया गया है कि बंगाल बिहार धौड़ा के ग्रामीण जगह खाली कर दें। आपलोग सुरक्षित जगह चले जाएं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रबंधन हमलोगों को विस्थापित कर दें। हमलोग जगह खाली कर देंगे। प्रबंधन सिर्फ आश्वासन देकर लोगों को बरगलाने का काम कर रहा है। विस्थापन नीति के तहत मिलने वाली मुआवजा व सुविधाएं दें।

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live