Home » स्टेशन रोड पर रेलवे की जमीन पर बनी कुली सिंह होटल ध्वस्त

स्टेशन रोड पर रेलवे की जमीन पर बनी कुली सिंह होटल ध्वस्त

by Gandiv Live
0 comment


होटल का संचालक है जेल में, 25 सालों से चल रहा था अवैध जमीन पर होटल

जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे स्टेशन के ठीक सामने मेन रोड पर स्थित कुली सिंह की होटल को रेलवे ने आज सुबह ध्वस्त कर दिया। होटल ध्वस्त करने आयी रेलवे की टीम का कोई विरोध नहीं हुआ। दो जेसीबी के माध्यम से होटल ध्वस्त करने का काम शांतिपूर्वक तरीके से चला। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी। अतिक्रमण हटाओ अभियान का काम रेलवे की ओर से सुबह के 10.30 बजे से शुरू कराया गया। 15 मिनट के भीतर ही होटल का ढांचा रेलवे की ओर से तोड़ दिया गया। इस अभियान को सफल बनाने के लिए दो जेसीबी को लगाया गया था। कुली सिंह ने होटल के लिए एक दर्जन ढांचा बनाया था। स्टेशन रोड पर कुली सिंह का होटल पिछले 25 सालों से रेलवे की इस अभियान से बच रहा था। आज सुबह जब अभियान की शुरूआत होने वाली थी तब यह चर्चा का विषय बना हुआ था कि कहीं वह स्टे लेकर तो नहीं आया है। उसे स्टे नहीं मिलने के कारण रेलवे की ओर से होटल को तोड़ दिया गया। सिंह होटल का मुख्य संरक्षक टुनटुन सिंह उर्फ ओम नारायण सिंह फिलहाल हत्या के एक मामले में जेल में बंद है। उस पर जुगसलाई में एक भाजपा नेता की हत्या करने का आरोप है। करीब 2 सालों से वह जेल में है। इस कारण से होटल को बचा नहीं सका।

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live