कोडरमा – घटना के संबंध में बताया जाता है कि टक्कर के बाद गैस टैंकर का ड्राइवर गाड़ी में ही फंस गया था. जिसके बाद टैंकर के केबिन में आग लग गयी और चालक जिंदा जल गया. घटना की सूचना पाकर फायर बिग्रेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और टैंकर में लगे आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक ड्राइवर पूरी तरह से जल गया था. घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी थीं. माैके पर पुलिस पहुंचकर जाम हटवाया.
कोडरमा घाटी में जमसोती नाला के पास रविवार सुबह गैस टैंकर और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद टैंकर के केबिन में आग लग गयी और चालक जिंदा जल गया.घटना में जिंदा जले ड्राइवर की पहचान नहीं हो पायी है. घटना में गाड़ी के कागज, मोबाइल समेत सभी सामान जलकर राख हो गये हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.