झारखंड मुक्ति मोरचा के बागी विधायक लोबिन हेंब्रम ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा और हेमंत सोरेन को चेतावनी देते हुए कहा है कि 30 जून को विस्फोट होगा। लोबिन ने कहा, मुख्यमंत्री अच्छा काम नहीं कर रहे हैं। पार्टी ने चुनाव से पहले सीएनटी-एसपीटी एक्ट, पेसा कानून और 1932 के खतियान का वादा किया था। सत्ता में आते ही इन वादों को भूल गयी। शिबू सोरेन जिन उद्देश्यों को लेकर चले थे पार्टी उसे ही आगे नहीं बढ़ा रही।
शिबू सोरेन ने अलग राज्य का सपना देखा था इस सपने के साथ झारखंडियों के कई हित भी जुड़े थे वो सपने पूरे होते नजर नहीं आ रहे। राज्य में 30 जून को बड़ा विस्फोट होगा। अगर सरकार अपने वादे पूरे नहीं करती तो सरकार के खिलाफ भी आंदोलन करने से गुरेज नहीं करेंगे। 30 जून को सिदो-कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह से राजनीतिक विस्फोट होगा। जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि क्या आप भाजपा में शामिल हो रहे हैं।लोबिन हेम्ब्रम ने कहा, फिलहाल बीजेपी में शामिल होने या नई राजनीतिक पार्टी का गठन करने से इनकार कर दिया।
लोबिन हेम्ब्रम ने कहा, राज्य में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन की सरकार को साढ़े 3 साल पूरे हो गये। इतने वक्त में कोई बेहतर काम नहीं हुआ। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का एक भी काम अच्छा नहीं है। लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि यही हेमंत सोरेन थे जिन्होंने 1932 के खतियान के मुद्दे पर अर्जुन मुंडा की सरकार गिरा दी थी थी। तब भी कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई और अब भी गठबंधन में है लेकिन 1932 का खतियान इन्होंने ही लागू नहीं किया। महागठबंधन सरकार झारखंड की जनता को छल रही है।
लोबिन कई बार कई मंचों पर अपनी ही पार्टी के सरकार को घेर चुके हैं। उन्होंने हमेशा शिबू सोरेन से अपने संबंध अच्छे बताए और कहा है कि मैं हमेशा गुरुजी की सम्मान करता हूं। पिछले साल जनवरी महीने से ही लोबिन हेम्ब्रम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर खुलकर हमला कर रहे हैं। विधानसभा में भी जब उन्हें बोलेने का मौका नहीं मिला तो उनके आंसू निकल आये थे। उन्होंने कई रैलियां और जनसभाएं की। लोबिन हेम्ब्रम ने पार्टी से निकाले जाने के सवाल पर हमेशा कहा है कि वह पार्टी में रहें या ना रहें लेकिन माटी के लिए लड़ते रहेंगे।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!