निर्वाचन आयोग के प्रेस कॉन्फ़्रेंस में 3.30 बजे होगी घोषणा
झारखंड के साथ महाराष्ट्र में भी चुनाव का होगा ऐलान
गांडीव रिपोर्टर
रांची। निर्वाचन आयोग ने आज दोपहर साढ़े तीन बजे झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ़्रेन्स बुलायी है। आयोग द्वारा जारी चिट्ठी के अनुसार प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में दोनों राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर शेड्यूल जारी किया जाएगा। इसके साथ ही झारखंड और महाराष्ट्र दोनों राज्यों में आचार संहिता आज से ही लागू हो जाएगी।
पाँच चरणों में हो सकते हैं चुनाव
इलेक्शन कमिशन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड में विधानसभा चुनाव पाँच चरणों में होंगे, जबकि महाराष्ट्र में एक चरण में चुनाव संपन्न कराया जाना है। आयोग द्वारा बुलायी गई संवाददाता सम्मेलन में आज इसकी घोषणा कर दी जाएगी। ग़ौरतलब है कि पिछले दो महीनों से निर्वाचन आयोग लगातार इन दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव करवाने को लेकर विभिन्न बैठकों और राज्यों का दौरा कर तैयारी में जुटी हुई थी।