कांके के नगड़ी में सरकारी जमीन पर मिट्टी का अवैध कटाव जारी

By | February 5, 2023
Kanke foto 1

ग्रामीणों ने रोकने के लिए अंचल अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रांची। कांके थाना क्षेत्र के नगड़ी मौजा में सरकार के द्वारा अधिग्रहण जमीन से मिट्टी का अवैध खनन की जा रही है। कुछ लोगों के द्वारा जेसीबी मशीन द्वारा हाइवा और ट्रेक्टर में मिट्टी लोडिंग करके अवैध तरीका से मिट्टी को बेचा जा रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा अंचल अधिकारी को लिखित आवेदन भी दिया गया है। ग्रामीणों ने अवैध तरीके से मिट्टी कटाव को रोकने की मांग किया है। इसके बाद भी लगातार मिट्टी कटाव का अवैध रूप से जारी है। प्रत्येक दिन 100 से अधिक गाड़ियों से कांके व अन्य प्रखंडों क्षेत्रो में बेचा जा रहा है। अपना निजी फायदा कमाया जा रहा है। ग्रामीणों को कहना है कि अगर इसी तरह मिट्टी का कटाव होता रहा तो सरकार द्वारा अधिग्ररण के लिए जमीन में बड़े बड़े गड्डे हो रहा है। ऐसे अवैध कारोबारियों पर शीघ्र अंकुश लगे ग्रामीणों द्वारा मांग किया गया है। अंचल के सर्किल इंचार्ज से पूछने पर कहा कि सरकारी जमीन से मिट्टी काटकर बिना परमिशन का उठाव करना अवैध है। जो कोई भी इस तरह का कार्य कर रहा है वह गलत है इस पर अंकुश लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *