Home » बच्चों की डाइट में शामिल करें चार चीजें, विटामिन डी की नहीं होगी कमी

बच्चों की डाइट में शामिल करें चार चीजें, विटामिन डी की नहीं होगी कमी

by Gandiv Live
0 comment

विटामिन डी हमारी हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है और इस विटामिन का सबसे अच्छा स्रोत होता है सूरज की रौशनी। सर्दियों के मौसम में बच्‍चे घर से बाहर कम निकलते हैं। इसकी वहज से उनकी हड्डियों को काफी नुकसान हो सकता है। ऐसे में आपके पास बच्चों की विटामिन डी की जरूरत को पूरा करने के लिए एक मात्र तरीका उनके खानपान में ऐसी चीजों को शामिल करना है जिसमें विटामिन डी की भरपूर मात्रा हो। आइए जानते हैं कि हम बच्‍चों के बेहतर विकास के लिए किन भोजन को उनके डाइट में शामिल करें जिसमें विटामिन डी की आपूर्ति हो सके।
खाने में शामिल करें अंडा : किड्स हेल्थ की रिपोर्ट के मुताबिक अगर आपका बच्‍चा दूध नहीं पसंद करता और उसे अंडा पसंद है तो आपकी चिंता आधी हो जाती है। जी हां अगर दूध की तरह ही अंडा भी विटामिन डी से भरपूर होता है। अंडे का सफेद हिस्सा जिसे एग वाइट भी कहते हैं इनमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन डी होता है। ऐसे में उन्‍हें रोज एक अंडा जरूर खिलाएं।
डेयरी प्रोडक्ट्स : हड्डियों की मजबूती के लिए रोज एक गिलास दूध पीने की सलाह दी जाती है। ऐसे में अगर बच्‍चे रोजाना एक ग्लास दूध पीते हैं तो इससे विटामिन डी की एक चौथाई जरूरत पूरी हो जाती है।
विटामिन डी की अच्छी मात्रा वाला दूसरा डेयरी प्रॉडक्ट है ह्यपनीरह्ण। बच्‍चों को आप स्‍नैक्‍स के रूप में चीज दे सकते हैं। वैसे तो ज्यादातर बच्चों को चीज बहुत पसंद होता है ऐसे में आप उन्‍हें रोटी के साथ भी इसे दे सकते हैं। तीसरा डेयरी प्रोडक्‍ट जिसमें भरपूर मात्रा में विटामिन डी होता है वो है दही। ऐसे में बच्‍चों को खूब सारा दही खिलाएं और उनहें हेल्‍दी रखें।
संतरे का जूस : वैसे तो संतरा विटामिन सी से भरपूर होता है और यह हमारी इम्यूनिटी को बढाता है। लेकिन ये कम ही लोगों को पता होता है कि इसमें विटामिन डी भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। अगर रोज बच्‍चे एक संतरा खाते हैं या एक ग्‍लास संतरे का जूस पीते हैं तो उनके शरीर में विटामिन डी की आपूर्ति होती रहती है।
संतरे के सेवन से शरीर की विटामिन डी के अवशोषण की क्षमता भी बढ़ जाती है। संतरे में विटामिन सी के साथ-साथ फोलेट और पोटैशियम भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो बच्‍चों के बेहतर विकास में काफी फायदेमंद होता है

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live