झुमरा तिलैया की घटना, मृतक चालक और उप चालक आपस में चचेरे भाई थे
हजारीबाग। झुमरा तिलैया में ट्रक दुर्घटना में चालक और उप चालक की ही मौत हो गई, दोनों आपस में चचेरे भाई थे।। घटना बुधवार देर रात करीब 2:00 बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार सरिया लेकर ट्रक गिरिडीह से हजारीबाग आ रहा था। इसी दौरान दारू थाना क्षेत्र के एनएच-100 पर झुमरा तिलैया में सड़क के किनारे खड़े एक हाईवा में ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही चालक कुबरी जमुआ निवासी 30 वर्षीय सचिन यादव और उपचालक 18 वर्षीय राजकुमार यादव की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को ट्रक से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। पुलिस को शव को निकालने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। गैस कटर की सहायता से ट्रक के अगले हिस्से को काट कर शव को निकाला गया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क किनारे बेतरतीब खड़े वाहन हमेशा से दुर्घटना का कारण बनते रहे हैं। इस बार भी सड़क के किनारे खड़ी हाईवा दोनों भाइयों के लिए मौत बनकर सामने आई। लोगों ने कहा कि अक्सर ऐसी घटनाएं होते रहती है लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस सड़क किनारे वाहनों को बेतरतीब तरीके से खड़ा करने पर रोक नहीं लगाती है।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!