आदित्यपुर थाना अंतर्गत रिहायशी इलाका एम 47 के किराएदार ने अपनी पत्नी और 10 वर्षीय पुत्र की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली।घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतकों में करीब 51 वर्षीय इमानवेल टेलरा उसकी पत्नी 45 वर्षीय नीलिमा और 10 वर्षीय पुत्र अंकन शामिल हैं।
घटना रविवार देर शाम की बतायी जा रही है। सूचना पर पहुंची आदित्यपुर पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।हत्या की वजह पति पत्नी के बीच हुए झगड़ा बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पति ने पहले अपनी पत्नी तथा बच्चे की हत्या की उसके बाद खुद पर भी हमला करते हुए आत्महत्या कर लिया है।
पुलिस ने घटनास्थल से चापड़ बरामद किया है फिलहाल कमरे को सील कर दिया गया है। घटनास्थल का दृश्य बेहद विभक्त था हर तरफ खून ही खून बिखरे पड़े थे। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।