सेन्हा थाना क्षेत्र के उगरा कटहल टोली की घटना, आरोपी की तालाश में छापेमारी जारी
लोहरदगा। सेन्हा थाना क्षेत्र के उगरा कटहल टोली में पति ने लाठी-डंडे से पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। शव को कमरे में बंद कर पांच साल की बेटी को लेकर फरार हो गया। बताया जाता है कि गोकुल महली अपनी पत्नी रीता देवी (30 वर्ष) को लाठी-डंडे एवं लात-घुसा से मारकर बुधवार की देर रात हत्या कर दी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सेन्हा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सेन्हा थाना पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी। बताया जाता है कि गोकुल महली और उसकी पत्नी रीता देवी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर हमेशा लड़ाई झगड़ा होते रहता था। जिसे लेकर बंडा थाना क्षेत्र के पलमी टंगरा टोली गांव निवासी मृतक के पिता ने अपनी बेटी को समझा-बुझाकर रखते थे। गांव के लोग भी हमेशा पति-पत्नी के बीच की लड़ाई को सुलझाते थे। इसी बीच बुधवार की देर रात गोकुल महली अपनी पत्नी रीता देवी से झगड़ा करते हुए आपा खो बैठा और लात-घुसों से पिटाई करते हुए फिर-लाठी डंडा से मार कर उसकी हत्या कर दी। मामले की सूचना सेन्हा थाना पुलिस को मिलने के बाद थाना प्रभारी ऋषिकांत दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक की 5 वर्ष की बेटी को लेकर हत्यारा पति फरार हो गया है। मृतक महिला के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। जिसमें एक पुत्र और तीन पुत्री है। इस घटना के बाद ग्रामीण भी सकते में हैं और किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा।