रांची पटना फोर लेन पर भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, कई घायल

by Aaditya HridayAaditya Hriday
Published: Updated:

हरियाणा से आ रहे बड़े ट्रक ने आधा दर्जन वाहनों को लिया चपेट में, लगा जामरांची पटना फोर लेन पर मंगलवार को भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. इस हादसे में एक बड़े ट्रक ने कई वाहनों को अपने चपेट में लिया है.

WhatsApp Image 2022 02 15 at 12.39.08 PM

इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत होने की सूचना है. रामगढ़ थाना क्षेत्र में यह एक्सीडेंट हुआ है. पुलिस और स्थानीय लोग राहत कार्य में लगे हुए हैं.

WhatsApp Image 2022 02 15 at 12.39.09 PM

दुर्घटना की वजह से इस सड़क पर लंबा जाम लग गया है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

WhatsApp Image 2022 02 15 at 12.39.09 PM 1

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा से आ रहे ट्रक ने सड़क पर बोलेरो, कार और बाइक सहित कई वाहनों को टक्कर मारी है. इस हादसे में कई लोग घायल हुई हैं.

WhatsApp Image 2022 02 15 at 12.39.10 PM

घायलों को अस्पताल भेजा गया है. वाहनों में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास चल रहा है.

Have any thoughts?

Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!

1 comment

A K प्रसाद February 15, 2022 - 3:09 pm

इह हादसा पहली बार नहीं हुआ है ।दो साल पहले भी इसी जगह एक ऐसा ही भीषण हादसा हो चुका है । दर असल इसकी असल वजह है रॉंची की तरह से बॉंए लेन में multiple speed breaker जिसपर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है । राँची की ओर से उचाई से रामगढ़ की तरफ़ ढलान होने की वजह से बाहर से आने वाले heavy truck अचानक ब्रेक लेने से force of momentum के कारण अपना नियंत्रण खो देते हैं और हादसा हो जाता है । वहाँ जितने भी multiplex speed breakers हैं उन्हें त्तकाल हटा कर कुछ strategic points पर single speed breaker दिया जाना चाहिए और जगह जगह speed limit का sign board लगा होना चाहिए । यह बात मैं अपने अनुभव से कह रहा हूँ क्योंकि पिछले सालों में मेरा इस सड़क पर हर सप्ताह आना जाना होता था और एक बार मुझे भी यहॉं break लगाने पर ऐसा अनुभव हो चुका है । Multiple speed breaker पर break apply करने पर मेरी गाड़ी भी एक तरफ़ slide कर गई थी और मुझे बड़ी मुश्किल से गाड़ी को नियंत्रित करना पड़ा था । यह बात मैं अपने अनुभव के आधार पर कह रहा हूँ । सरकार और सड़क निर्माण विभाग को इसपर ध्यान देना चाहिए ।

Reply

Your Opinion on this News...

You may also like

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More