हरियाणा से आ रहे बड़े ट्रक ने आधा दर्जन वाहनों को लिया चपेट में, लगा जामरांची पटना फोर लेन पर मंगलवार को भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. इस हादसे में एक बड़े ट्रक ने कई वाहनों को अपने चपेट में लिया है.

इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत होने की सूचना है. रामगढ़ थाना क्षेत्र में यह एक्सीडेंट हुआ है. पुलिस और स्थानीय लोग राहत कार्य में लगे हुए हैं.

दुर्घटना की वजह से इस सड़क पर लंबा जाम लग गया है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा से आ रहे ट्रक ने सड़क पर बोलेरो, कार और बाइक सहित कई वाहनों को टक्कर मारी है. इस हादसे में कई लोग घायल हुई हैं.

घायलों को अस्पताल भेजा गया है. वाहनों में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास चल रहा है.
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!
1 comment
इह हादसा पहली बार नहीं हुआ है ।दो साल पहले भी इसी जगह एक ऐसा ही भीषण हादसा हो चुका है । दर असल इसकी असल वजह है रॉंची की तरह से बॉंए लेन में multiple speed breaker जिसपर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है । राँची की ओर से उचाई से रामगढ़ की तरफ़ ढलान होने की वजह से बाहर से आने वाले heavy truck अचानक ब्रेक लेने से force of momentum के कारण अपना नियंत्रण खो देते हैं और हादसा हो जाता है । वहाँ जितने भी multiplex speed breakers हैं उन्हें त्तकाल हटा कर कुछ strategic points पर single speed breaker दिया जाना चाहिए और जगह जगह speed limit का sign board लगा होना चाहिए । यह बात मैं अपने अनुभव से कह रहा हूँ क्योंकि पिछले सालों में मेरा इस सड़क पर हर सप्ताह आना जाना होता था और एक बार मुझे भी यहॉं break लगाने पर ऐसा अनुभव हो चुका है । Multiple speed breaker पर break apply करने पर मेरी गाड़ी भी एक तरफ़ slide कर गई थी और मुझे बड़ी मुश्किल से गाड़ी को नियंत्रित करना पड़ा था । यह बात मैं अपने अनुभव के आधार पर कह रहा हूँ । सरकार और सड़क निर्माण विभाग को इसपर ध्यान देना चाहिए ।